11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पोखरे में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत

मांझी थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित कपूर ब्रम्ह स्थान पोखरा में मंगलवार की सुबह नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

सलेमपुर गांव के कपूर ब्रह्म स्थान पोखरा में हुई घटना दो घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर नोट: फोटो नंबर 26 सीएचपी 3 है कैप्सन होगा-घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ प्रतिनिधि, मांझी. मांझी थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित कपूर ब्रम्ह स्थान पोखरा में मंगलवार की सुबह नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान गैरतपुर गांव निवासी अक्षय लाल बीन के पुत्र राजू बीन के रूप हुई है. घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने चार अन्य दोस्तो के साथ कपूर ब्रम्हस्थान के समीप स्थित पोखरा में नहा रहा था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथ पोखरा में नहा रहे दोस्तो के अलावा आसपास मौजूद लोगों ने देखकर शोर मचाया तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बचाने के लिए किशोर की तलाश शुरू की गयी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के उसको पोखरा से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह काल की गाल में समा चुका था. घटना की सूचना मिलते ही मांझी के थानाध्यक्ष आशीष कुमार तथा सीओ सौरभ अभिषेक के निर्देश पर पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है तथा परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि पोखरा की गहराई अधिक होने के कारण लोग यहां जाने से कतराते हैं, लेकिन बच्चों और किशोरों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.उधर घटना की सूचना मिलने के बाद राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गुड्डू सिंह, राज कुमार सिंह सहित कई लोग पहुचे. घटना के परिजनों को लोग ढाढस बनाया. मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है. दो भाइयों से मृतक छोटा था. वह गैरतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा आठवी का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel