दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि दुकान के सामने मच्छरदानी में सोये एक दुकानदार पर अपराधियों ने तेजाब से हमला कर दिया. इससे झुलसे दुकानदार ने शरीर में जलन होते ही भागकर पास में एक पोखरे में छलांग लगा दी और शोर मचाने लगा. जख्मी व्यक्ति की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की नींद खुली. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है. तेजाब से जख्मी व्यक्ति सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव का रहने वाला तारकेश्वर गिरि-50 हैं जो दो दशक से कोहड़ा बाजार पर एक किराये की दुकान में खैनी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता हैं.
Advertisement
दुकानदार पर फेंका तेजाब, पोखरे में कूद बचायी जान
दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि दुकान के सामने मच्छरदानी में सोये एक दुकानदार पर अपराधियों ने तेजाब से हमला कर दिया. इससे झुलसे दुकानदार ने शरीर में जलन होते ही भागकर पास में एक पोखरे में छलांग लगा दी और शोर मचाने लगा. जख्मी व्यक्ति की […]
क्षेत्रवासियों के अनुसार उसका दूर-दूर तक किसी से कोई विवाद नहीं था.
तारकेश्वर एक सरल स्वभाव का व्यवसायी है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दाउदपुर पुलिस को दी पर पुलिस सात घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. वह भी तब जब ग्रामीणों ने सारण पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया. पुलिस की लापरवाही से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. इस दौरान पहुंची पुलिस से लोगों की नोकझोंक भी हुई. उसके बाद पुलिस ने जख्मी तारकेश्वर को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.
कोहड़ा बाजार पर बढ़ते अपराध और रविवार की रात हुए तेजाब कांड के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक ओर जहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया. उनका कहना था कि दाउदपुर थाने से महज चार से पांच किलोमीटर दूरी पर कोहड़ा बाजार है जहां लोगों में दहशत फैलाने वाली घटना हुई. वहां सूचना देने के सात घंटे बाद पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यहां चोरी सहित आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसके विरोध में आक्रोशित कोहड़ा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकान एक दिन के लिए बंद रखीं. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तेजाब की घटना में एक खैनी दुकानदार जख्मी हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी दुकानदार के बयान आने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
तेजाब फेंकने के बाद परिजनों में दहशत का माहौल
हत्या व लूटकांड में वांटेड दो धराये
लूट में प्रयुक्त चार मोबाइल व दो पिस्तौलें बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटपाट की घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल व दो पिस्तौल, चार कारतूस, लूट के रुपये से खरीदा गया एक मोबाइल बरामद किया गया है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए प्रयोग किये गये हवाई जहाज के टिकट, संदीप ओझा के भाई के नाम का एटीएम कार्ड भी पुलिस को हाथ लगा है. पुलिस ने जांच में पाया है कि लूट के रुपये को पटना जाकर दोनों अपराधियों ने अपने-अपने भाई के खाते और अपने खाते में रुपये जमा किये और लूट के रुपये से हवाई जहाज का टिकट खरीद कर कोलकाता चले गये और वहां से भी दिल्ली व अन्य स्थानों पर घूमते रहे. दोनों अपराधियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सड़क पुल के पास लूटपाट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया. इन दोनों अपराधियों के गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गये. दोनों अपराधी अपने सहयोगी के साथ गड़खा के एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को लूटने की फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, पुअनि अरविंद कुमार, एसआइटी के पुअनि मनीष कुमार, मनोज कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह, परसा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, सिपाही श्री भगवान सिंह, जितेंद्र, संजय आदि शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा और दोनों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.जिले के डालडा व्यवसायी के चालक की हत्या कर 12 लाख रुपये की लूट की घटना को पांच अगस्त को अंजाम दिया था. इसके पहले 23 जुलाई को दरियापुर में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या कर दो लाख 80 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पिछले वर्ष गड़खा फोरलेन के पास कैश वैन के गार्ड की हत्या कर बंदूक लूट ली गयी थी और दो करोड़ रुपये की राशि लूटने का प्रयास किया था. पिछले वर्ष जुलाई में गड़खा के पहाड़पुर के पास एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. परसा में चौकीदार की हत्या पिछले दिनों कर दी गयी थी. इसके अलावा गड़खा में गैस एजेंसी में गोलीबारी कर दो लाख 89 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. दो वर्ष पहले छपरा कोर्ट में बम विस्फोट कराने में शिकारी राय शामिल था. मढ़ौरा में एलआइसी के कैश वैन से 11 लाख रुपये की लूट की घटना संदीप ओझा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
कई राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश
इन दोनों अपराधियों को कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है. मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़िसा, पश्चिम बंगाल व झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब की पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. शिकारी राय और संदीप ओझा पहले चेक सिंह गिरोह के सदस्य थे और चेक सिंह ने ही इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय तिवारी की हत्या कर दी थी. बाद में चेक सिंह आपसी मुठभेड़ में मारा गया. चेक सिंह के मारे जाने के बाद दोनों धर्मेंद्र राय के संपर्क में आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement