10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच झड़प के बाद सुलह के लिए बैठी महापंचायत

डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में गत तीन दिन पूर्व शुक्रवार की संध्या दो पक्षों में हुई छेड़खानी से उत्पन्न विवाद को लेकर मारपीट की घटना में सुलह समझौते को ले सोमवार को महापंचायत की बैठक बुलायी गयी, जिसमे मौजमपुर पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह के आवास पर मुसेपुर के […]

डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में गत तीन दिन पूर्व शुक्रवार की संध्या दो पक्षों में हुई छेड़खानी से उत्पन्न विवाद को लेकर मारपीट की घटना में सुलह समझौते को ले सोमवार को महापंचायत की बैठक बुलायी गयी, जिसमे मौजमपुर पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह के आवास पर मुसेपुर के मुखिया मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बच्चों की गलती के कारण यह विवाद हुआ है. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों पर नजर रखेंगे. साथ ही ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए निगरानी करेंगे. वही दोनों पक्षों के द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर सुलहनामा लगा मामले को रफा-दफा किये जाने पर आम सहमति ली गयी.
जिसका मौजूद सभी लोगो ने समर्थन किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अमरनाथ राय, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, नरांव मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच धर्मेंद्र सिंह, शिवनाथ सिंह, भरत सिंह, बैजनाथ सिंह, रामदयाल राय, कृष्णानंद यादव, शिवप्रसन्न राय सहित दोनो पक्षों के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें