Advertisement
फूल कारोबारी के घर कच्छा-बनियान गिरोह का तांडव, डकैतों ने राजमिस्त्री को मार डाला कारोबारी, पत्नी व बच्चों को पीटा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में कच्छा-बनियान गिरोह के आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने सोमवार की देर रात में नवादा गांव में फूल कारोबारी के घर मेें डाका डाल हजारों की नकदी, जेवरात आदि लूट ले गये. विरोध करने पर डकैतों ने राजमिस्त्री की हत्या कर दी और मकान मालिक फूल कारोबारी अजय मालाकार व उसकी […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में कच्छा-बनियान गिरोह के आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने सोमवार की देर रात में नवादा गांव में फूल कारोबारी के घर मेें डाका डाल हजारों की नकदी, जेवरात आदि लूट ले गये.
विरोध करने पर डकैतों ने राजमिस्त्री की हत्या कर दी और मकान मालिक फूल कारोबारी अजय मालाकार व उसकी पत्नी गुड़िया देवी समेत बच्चों को रॉड व बांस से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अजय विश्वकर्मा इसी मकान के दूसरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य में राज मिस्त्री का काम करता था, जिसकी डकैतों ने हत्या कर दी.
मृतक अजय विश्वकर्मा ढिबड़ा गांव का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति-पत्नी व बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया. कच्छा-बनियान गिरोह ने इस इलाके में पहले भी डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
सोमवार की अाधी रात्रि करीब दो बजे आधा दर्जन से अधिक डकैत बांस के सहारे नवादा गांव में फूल व्यापारी अजय मालाकार के घर में पिछवाड़े से घुसे. इसी बीच घर के गैराज में मौजूद राजमिस्त्री अजय विश्वकर्मा उर्फ कलाम (50) ने डकैतों का विरोध किया तो उसके सिर पर ईंट, बांस और रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद मकान मालिक अजय मालाकार, पत्नी गुड़िया देवी, 14 साल के बेटे धीरज कुमार, 6 साल के देव कुमार, 11 साल की बेटी तन्नु कुमारी जो दूसरे कमरे में सो रहे थे उनकी पिटाई करने लगे. फूल कारोबारी और उसकी पत्नी के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद डकैतों ने पूरे घर को खंगाल डाला.
ट्रंक-अलमारी में रखे बीस हजार नकद व गहने-जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लूटपाट कर फरार हो गये. डकैतों के जाने के बाद किसी तरह से गुड़िया देवी ने जानीपुर में रह रहे अपने बहनोई अनिल मालाकार को फोन कर घटना की सूचना दी. इसके बाद अनिल ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल पति-पत्नी और बच्चों को पीएमसीएच भेजा.
बताया जा रहा है कि कच्छा-बनियान गिरोह ने इस मकान की पहले रेकी की और फिर मौका देख कर धावा बोल दिया. कुछ डकैत डकैती के दौरान मकान के बाहर नजर रखे हुए थे. सभी के हाथों में बांस का टुकड़ा और रॉड था. मुंह को गमछा से छिपा रखा था. डकैतों की उम्र 22 से 25 साल की बतायी जा रही है.
गैरेज में रहता था अजय
अनिल कुमार मालाकार ने बताया कि घर के दो मंजिले मकान का निर्माण हो रहा था. इसी के लिए राजमिस्त्री अजय विश्वकर्मा उर्फ कलाम यहीं गैरेज में रहता था. वह ढिबरा के रहने वाला था.
हत्या की सूचना मिलते ही ढिबरा गांव में मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया. कितने रुपये के गहने थे इसका सही -सही पता घायल दंपति के बयान आने के बाद ही पता चल पायेगा. मृतक के मनेर निवासी साला अनिल कुमार ने बताया कि तीन माह पूर्व ही गृह प्रवेश हुआ था.
कई इलाकों में डाल चुके हैं डकैती
अजय मालाकार पटना के राजवंशी नगर स्थित
हनुमान मंदिर के पास फूल का कारोबार करता है. अजय मूल रूप से पुनपुन के पोठही का रहने वाला है और हाल ही में नवादा में मकान बनवाया था.
हाल के दिनों में इससे पहले बेऊर इलाके और परसा बाजार के बौधाचक गांव में डकैती हो चुकी है. इन डकैती की वारदातों में भी कच्छा- बनियान गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आयी थी. अब तक किसी भी डकैती कांड पुलिस ने उद्भेदन नहीं किया है. नवादा में हुई डकैती के बारे में थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि डकैत मंगलसूत्र और कुछ छोटे-छोटे गहने लेकर फरार हुए हैं. डकैती में कच्छा- बनियान गिरोह का हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement