Advertisement
कब्जा रोकने गयी गर्भवती को मिट्टी से दबाया, दम तोड़ा
आरोपितों पर फसल उजाड़ने का आरोप बनियापुर: जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए मिट्टी भर रहे पड़ोसियों ने विरोध करने पहुंची गर्भवती के शरीर पर ही ट्रैक्टर की ट्रॉली से मिट्टी गिरा दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. ट्रॉली की मिट्टी से दबकर चोटिल हुई गर्भवती ने रविवार को इलाज के […]
आरोपितों पर फसल उजाड़ने का आरोप
बनियापुर: जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए मिट्टी भर रहे पड़ोसियों ने विरोध करने पहुंची गर्भवती के शरीर पर ही ट्रैक्टर की ट्रॉली से मिट्टी गिरा दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. ट्रॉली की मिट्टी से दबकर चोटिल हुई गर्भवती ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना 25 मई की है. मामला थाना क्षेत्र के लौवां हाता गांव की है.
मृत महिला गांव के ही मंगल साह की पत्नी कुंती देवी (35 वर्ष) बतायी जाती है. महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
मामले की प्राथमिकी मृतका के ससुर गौरीशंकर साह ने थाने में दर्ज करा पड़ोसी झरीलाल साह, हरिलाल साह, मोतीलाल साह तथा रोहन साह को नामजद किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गले से सोने की चेन भी छीनी
गोरीशंकर साह ने आरोप लगाया है कि मेरी जमीन पर जबरन झरीलाल साह , हरिलाल साह, मोतीलाल साह तथा रोहन मिट्टी गिरा रहे थे . मेरी पतोहु कुंती व पुत्र मंगल साह मना करने लगे. इसी बीच उन्होंने शरीर पर मिट्टी गिरा दी. साथ ही गले से सोने की चेन और कान के झुमके भी छीन लिये. वहीं खेत में लगे लौकी, बैगन की फसल भी उजाड़ दी. साथ ही समीप के गांज में आग लगा दी .
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement