18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में युवक का गंडक नदी में िमला शव

मकेर : भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हसुली से काट कर हत्या कर शव को पांच लोगो के साथ मिल कर गंडक नदी में फेंक सपरिवार फरार हो गये थे. पुलिस ने चार दिन बाद शव को गंडक नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मालूम हो की बाघाकोल गांव […]

मकेर : भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हसुली से काट कर हत्या कर शव को पांच लोगो के साथ मिल कर गंडक नदी में फेंक सपरिवार फरार हो गये थे. पुलिस ने चार दिन बाद शव को गंडक नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मालूम हो की बाघाकोल गांव के चमरटोली में मंगलवार की संध्या नागेंद्र राम के दो पुत्र के बीच पैसा का झगड़ा हो रहा था. झगड़े में बड़ा भाई मिंटू राम ने छोटे भाई की तार छेवने वाली हंसुली से काट कर हत्या कर दी और शव को पांच लोगों ने मिल कर बोरे में बंद कर गंडक नदी में फेंक दिया. जबकि पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी हंसुली को बथान से बरामद कर लिया था.

पुलिस चार दिनों से शव की बरामदगी के लिए क्षेत्र के विभिन्न हिस्से के साथ दियारा के खर-पतवार गंडक नदी के क्षेत्रों में खाक छान रही थी कि शुक्रवार की सुबह बाढीचक गांव के सामने नदी से शव होने की शंका हुई. नदी में चौकीदार के सहयोग से देखा गया शव को बोरे में बालू बांध कर नदी में फेंका गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि थाने के चौकीदार ओमप्रकाश मांझी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिनमें हत्यारा भाई मिंटू राम, मिंटू के पिता नागेन्द्र राम, चाचा बाबूलाल राम, सिपाही राम, लालन राम को नामजद किया है. पुलिस ने आरोपित चाचा बाबूलाल राम को गिरफ्तार कर थाने लायी है. अन्य चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें