मकेर के बाघाकोल गांव में मंगलवार की शाम बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन रेत की थी हत्या
Advertisement
खून से सना कपड़ा व हंसुली मिली
मकेर के बाघाकोल गांव में मंगलवार की शाम बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन रेत की थी हत्या मकेर : थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव के बथानी टोले में मंगलवार की संध्या भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हसुली से गरदन काट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया, जिसको लेकर दूसरे […]
मकेर : थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव के बथानी टोले में मंगलवार की संध्या भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हसुली से गरदन काट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया, जिसको लेकर दूसरे दिन थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ शव की तलाश में दियारा के खर पतवार में खोज करते हुए गंडक नदी के तट तक पहुंचे. जहां कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद हत्यारा भाई के बथान में पुलिस ने पहुंच तलाशी ली, जहां से पुलिस ने खून से सनी हसूली के साथ खून से सना कपड़ा को बरामद किया. घटना के बाद टोले के सभी ग्रामीण पुलिस के डर से अपना घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.
मालूम हो कि मंगलवार की संध्या किसी बात को लेकर नागेंद्र राम के पुत्र मिंटु राम ने अपने सहोदर छोटे भाई 17 वर्षीय निपू राम की तेज हसुली से गरदन रेत कर हत्या कर शव को गायब कर सपरिवार घर से फरार हो गया. मृतक बैंड बाजे में रहकर गाना गाता था. उसकी शादी जून में होने वाली थी. घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा हो रही है कि कहीं हत्या का कारण पैसा या अवैध संबंध तो नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि घटना में शव की बरामदगी के साथ आरोपित की तलाश के लिए कई ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. हत्या में प्रयोग की गयी खून लगा हंसुली एवं कपड़ा उसके बथान से बरामद किया गया है.
अब सदर अस्पताल के आउटडोर मरीजों को मिलेंगी 71 दवाएं, नयी व्यवस्था 1 जून से लागू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement