छपरा(सारण) : सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को 33 की जगह 71 प्रकार की दवाएं मिलेंगी. यह नयी व्यवस्था 1 जून से लागू होगी. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है.
Advertisement
पहले मिलती थीं 33 दवाएं इमरजेंसी में 112 की जगह रहेंगी 96 दवाएं
छपरा(सारण) : सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को 33 की जगह 71 प्रकार की दवाएं मिलेंगी. यह नयी व्यवस्था 1 जून से लागू होगी. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. मरीजों को दवाओं […]
मरीजों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दवा की व्यवस्था करने के लिए नये प्रावधान किये गये हैं. नयी व्यवस्था में इस बात का ख्याल रखा गया है कि जिस स्तर का अस्पताल है और जिस तरह की उपचार की सुविधा है, उसी के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए अस्पतालों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है और पांचों श्रेणियों के लिए दवाओं की अलग-अलग सूची बनायी गयी है. प्रसव,ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली सामग्रियों को दवा की सूची से अलग कर दिया गया है जबकि पहले यह आपातकालीन दवाओं की सूची में शामिल थी.
अब इस तरह से होगी व्यवस्था
सदर अस्पताल के ओपीडी में 71 दवाएं मिलेंगी और आपातकालीन कक्ष में 96 प्रकार की दवाएं मिलेंगी इसके अलावा प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली 35 तरह की सामग्री उपलब्ध होगी.
अनुमंडलीय अस्पतालों के ओपीडी में 58 प्रकार की दवाएं मिलेगी और आपातकालीन कक्ष में 65 प्रकार की दवाएं दी जायेंगी. इसके अलावा प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए 30 प्रकार की सामग्री मुहैया करायी जायेगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में 55 प्रकार की दवाएं मिलेंगी और आपातकालीन कक्ष में 59 प्रकार की दवाएं दी जायेंगी. इसके अलावा प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली 29 तरह की सामग्री उपलब्ध होगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में 50 प्रकार की दवाएं मिलेगी और आपातकालीन कक्ष में 35 प्रकार की दवाएं दी जायेंगी. इसके अलावा प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली 27 तरह की सामग्री उपलब्ध होगी.
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में 50 प्रकार की दवाएं मिलेगी और आपातकालीन कक्ष में 34 प्रकार की दवाएं मरीजों को दी जायेगी. इसके अलावा प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली 27 तरह की सामग्री उपलब्ध होगी.
पहले क्या थी व्यवस्था
पहले से जिले के सदर अस्पताल से लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवा उपलब्ध कराने के लिए एक ही स्तर है. आपातकालीन कक्ष के मरीजों को 112 तरह की दवाएं और ओपीडी में 33 प्रकार की दवाएं दी जाती है. प्रसव, ऑपरेशन तथा ड्रेसिंग के लिए प्रयोग किये जाने वाली सामग्रियों को आपातकालीन कक्ष में उपलब्ध होने वाली दवाओं की सूची में शामिल किया गया है. एक जून से नयी व्यवस्था लागू होगी जिसके साथ ही पुरानी व्यवस्था समाप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement