दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी देवाशंकर सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाकर मामले का उद्भेदन कर दिया है. वहीं, मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेजकर हत्या के कारणों से भी पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त सुधीर को सोमवार की रात दिघवारा स्टेशन से उस समय धर दबोचा, जब वह ट्रेन से कहीं भागने का प्रयास कर रहा था. गुप्त सूचना पर त्वरित पहल करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे स्टेशन परिसर से दबोच लिया. सुधीर की गिरफ्तारी के बाद मामला नहीं बिगड़े इसलिए देर रात उसे दिघवारा पुलिस ने अवतार नगर भेज दिया जहां से उसे छपरा जेल भेज दिया गया. सुधीर की गिरफ्तारी से दिघवारा पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Advertisement
सुधीर ने विशाल की गला दबा की थी हत्या
दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी देवाशंकर सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाकर मामले का उद्भेदन कर दिया है. वहीं, मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेजकर हत्या के कारणों से भी पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने हत्या के […]
16 मई की शाम ही सुधीर ने की थी हत्या, पहले की हत्या, फिर कुएं में फेंक दिया शव
पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे सुधीर ने बताया कि उसकी विशाल के परिवार से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही वह विशाल को मारना चाहता था. वह उसे लीची खिलाने ले गया तब तक उसके मन के अंदर उसकी हत्या का कोई इरादा नहीं था. उसने दो बार उसे मिठाई खिलायी और देर रात तक घर नहीं जाने का कारण पूछा. इस पर विशाल ने सुधीर को उग्र जवाब दिया. फिर सुधीर विशाल को लेकर ईदगाह परिसर में गया जहां उसकी हत्या कर उसके शव को ईदगाह के कुएं में ठिकाना लगा दिया.
पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में सुधीर ने बताया कि उसे भी नहीं पता है कि उसने किस कारण से विशाल की हत्या कर दी. उसने बताया कि अचानक उसके अंदर का शैतान जग गया और उसने 10 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या कर दी. उसने बताया कि घूमने का बहाना बनाकर पहले वह खुद ईदगाह की चहारदीवारी को कूदकर अंदर गया फिर इसी तरह विशाल ने भी ईदगाह में प्रवेश किया. इसके तुरंत बाद सुधीर ने विशाल की नाक, मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या में किसी तरह के किसी औजार का इस्तेमाल नहीं किया. गला दबाकर हत्या के बाद उसने ईदगाह के कैंपस में बने कुएं में शव डालकर फरार हो गया. बकौल सुधीर जिस संध्या विशाल गायब हुआ, उसी दिन देर रात उसने विशाल की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
अकेले सुधीर ने की थी विशाल की हत्या : सुधीर ने बताया कि विशाल की हत्या में उसने किसी की मदद नहीं ली थी और उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था. चूंकि विशाल किशोर था इसलिए सुधीर को उसकी हत्या करने में कोई परेशानी नहीं हुई और उसने आसानी से गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया.
चाचा के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
16 मई को विशाल के गायब होने के बाद उसके चाचा निर्मल कुमार के बयान पर थाने में 89/18 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में जब उसका शव 23 मई को सैदपुर के ईदगाह अवस्थित कुएं से मिला था तब परिजनों ने खूब हंगामा किया था और आक्रोशित परिजनों ने छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. बाद में सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने हत्यारे की बहुत जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था तब जाकर जाम हट सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement