छपरा(सारण) : शहर में गुटखा तंबाकू बेचने वालों पर सोमवार को प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने आठ गुटखा बेचने वालों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गुटखा बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है और पहले ही दिन आठ दुकानदारों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गुटखा, तंबाकू, की बिक्री प्रतिबंधित है और तंबाकू, गुटखा, सिगरेट आदि सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बेचना है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इसका सेवन करना भी दंडनीय अपराध है. उन्होंने बताया कि समाहरणालय, न्यायालय, स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इसका व्यवसाय और सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि पहले दिन न्यायालय व समाहरणालय परिसर में गुटखा तंबाकू बेचने वालों आठ लोगों को चिह्नित किया गया. उनका गुटखा भी जब्त किया गया है. नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बबन सिंह, सुमन सिंह, (मेहिया) शंकर जी(भगवान बाजार) ,विकास कुमार (साहेबगंज), छोटे लाल राय (मासुमगंज),कन्हैया ठाकुर (मुकरेड़ा), कमल किशोर (दहियावां), महगू चौरसिया (नई बाज़ार) शामिल हैं.