सड़क के दोनों ओर ट्रकों के खड़े होने से होती हैं दुर्घटनाएं
Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत
सड़क के दोनों ओर ट्रकों के खड़े होने से होती हैं दुर्घटनाएं रसूलपुर (एकमा) : जिले में विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी छपरा-सीवान एनएच 85 पर चैनवा चट्टी के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत […]
रसूलपुर (एकमा) : जिले में विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी छपरा-सीवान एनएच 85 पर चैनवा चट्टी के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के चड़वां के टोला निवासी बालदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजेश्वर यादव तथा राम बालक यादव के 20 वर्षीय पुत्र गजेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा बताये जाते हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा.
एक सप्ताह बाद ही होने वाली थी शादी :चड़वां गांव निवासी राजेश्वर यादव व गजेंद्र यादव शादी का कार्ड वितरण कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा छपरा से सीवान की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि गजेंद्र की आगामी 6 मई को ही तिलक व 11 मई को बरात थी. परंतु, विधाता को कुछ और ही मंजूर था. घटना के बाद पूलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से लीला साह के पोखरे के समीप ट्रक को जब्त कर लिया.
जबकि चालक सीवान के दरौंदा में पकड़ा गया.उधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. अतरसन पंचायत के मुखिया रंजीत यादव व नवादा मुखिया गणेश साह ने बीडीओ अखिलेश कुमार से मोबाइल पर बात की. बीडीओ के आदेशानुसार मुखिया गणेश साह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतकों के परिजनों को तीन-तीन हजार रूपये व राहत कोष के तहत बीस-बीस हजार रूपये की राशि मुहैया करायी. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और दो घंटे बाद यातायात बहाल हो पाया. दीपक कुमार सिंह, तारकेश्वर यादव, प्रदीप यादव,समेत दर्जनों लोगों का आरोप था कि सड़क के दोनों किनारे ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं. जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं. इसकी सूचना पुलिस को कई बार दी गयी, परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement