भेल्दी (अमनौर) : कुछ माह पूर्व सात फेरे ले जिंदगी भर जीने मरने की कसम खाने वाली पत्नी ने अपने ही सुहाग को जहर दे अपनी मांग सुनी करने की कोशिश की. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में बुधवार की दोपहर घटी. कोरेया गांव के संटु भगत का पुत्र खेलाड़ी भगत की शादी पिछले वर्ष नया गांव ग्राम निवासी श्यामदेव महतो की पुत्री बेबी देवी से पिछले वर्ष दो जून को हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों एक दूसरे से नजरें चुरा कर रहने लगे.
शादी के कुछ दिन बाद पति खेलाड़ी रेजी रोटी की तलाश में प्रदेश चला गया तो पत्नी भी अपने मायके चली गयी. इस बीच पति पत्नी के बीच बिगड़े संबंध को लेकर गांव में दोनों तरफ से कई बार पंचायत द्वारा मामला सुलझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान पंचायत में तो बात बन जाती थी मगर जिनको साथ रहना था उन दोनों का मन नहीं मिल रहा था.
पत्नी बेबी देवी कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके से घर आयी थी तो सोमवार को खेलाड़ी भगत भी गांव आया था. बुधवार की दोपहर पत्नी जब बार-बार पति से खाने के लिए जिद कर रही थी तो पति को लगा कि शायद अब बदल चुकी है. मगर इस प्यार में तो कुछ और ही छिपा था. पत्नी ने खाने को चावल दिया तो पति खुशी-खुशी भर पेट खाना खा लिया. दोनों ने खुशी-खुशी बात भी की. इस दौरान पति को लग रहा था कि पत्नी बदल चुकी है तो, पत्नी अपने पति के मरने का इंतजार कर रही
थी. धीरे-धीरे चावल के साथ गया जहर अपना रंग दिखाने लगा. खेलाड़ी को चक्कर आने लगा. जिसे देख घर वाले परेशान हो गये. कुछ इसी तरह से चक्कर आने और उल्टी होते-होते खेलाड़ी की चीर वर्षीया बहन कांति कुमारी की मौत शनिवार को हो गयी थी. घर वाले घबरा हो गये तत्काल कोरेया बाजार पर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टरों ने उसे तो बचा लिया. मगर खाने में जहर मिलाने का शक ने पत्नी को गांव वालों के आक्रोश झेलना पड़ा. तुरंत इसकी सूचना घरवालों ने भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच आरोपित पत्नी को हिरासत में ले थाना ले आये और पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पति से नाखुश रहने के कारण उसने जहर दे पति को मारने की कोशिश की. पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए घर से एक डिब्बा में कुछ पदार्थ बरामद किया है जो पत्नी ने खिला मारने की कोशिश की थी.
अब गांव वालों के साथ-साथ घर के लोगों को शक है कि शनिवार को बेबी ने ही मासूम कांति को जहर दे मौत के नींद सुला दिया. पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए खेलाड़ी भगत को गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.