लहलादपुर : एक युवक के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के शंभु छपरा गांव निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र संदीप कुमार राय के साथ घटी है. उनके अनुसार उनके नाम की फर्जी हस्ताक्षर से पंजाब नेशनल बैंक, जनता बाजार में आवेदन कर तथा निवर्तमान शाखा प्रबंधक की मिलिभगत से केसीसी ऋण खाता संख्या
2243008800017722 के माध्यम से 88 हजार रुपये फर्जी व्यक्ति द्वारा ऋण निकासी कर ली गयी है. जबकि उस निकासी के दिन राय दूसरी जगह विदेश में नौकरी करते थे. अपने ऋणी होने की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब बैंक द्वारा उनके नाम के फर्जी खाता के नवीनीकरण कराने के लिए एक पत्र उनके घर के पते पर जाता है. राय ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है, ताकि फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति समाज के सामने बेनकाब हो सके.
हालांकि इस फर्जी ऋण को सुलझाने के चक्कर में राय को विदेश की नौकरी भी गंवानी पड़ी. इस फर्जीवाड़े के बारे में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि यह मामला उनके पूर्व के शाखा प्रबंधक का करा कराया है तथा यह खाता बंद है. उन्होंने यह भी बताया कि संदीप कुमार राय के नाम पर एक और ऋण खाता है, जो चालू है. मामले की जांच करायी जा रही है.