कवायद . छपरा जंक्शन पर खुलेंगे बहुउद्देश्यीय स्टाॅल, रेलवे मंत्रालय ने दी स्वीकृति
Advertisement
मिलेंगे पैक सामान, बेबी फूड व जरूरी दवाएं
कवायद . छपरा जंक्शन पर खुलेंगे बहुउद्देश्यीय स्टाॅल, रेलवे मंत्रालय ने दी स्वीकृति शीघ्र शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया, स्थल चयन करने का निर्देश छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बहुउद्देेशीय स्टाल खुलेगा. रेलवे मंत्रालय ने […]
शीघ्र शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया, स्थल चयन करने का निर्देश
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बहुउद्देेशीय स्टाल खुलेगा. रेलवे मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है. रेलवे प्रशासन ने बहुउद्देशीय स्टाल खोलने के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया है. जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है. अब उन्हें स्टेशनों पर सामान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. स्टालों पर ही उन्हें जरूरी दवा भी मिल जायेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं में इजाफा कर रहा है और छपरा जंक्शन स्टेशन पर मल्टी पर्पज स्टाल खोलने जा रहा है. मल्टी पर्पज स्टाल के लिए रेल मंत्रालय का दिशा-निर्देश मिल चुका है. जल्द ही ये स्टाल छपरा पर दिखने लगेंगे. इन नये स्टालों पर खाने-पीने का पैक सामान, पानी की बोतल, दूध-दही, बेबी फूड, जरूरी दवाइयां (अधिकृत बुखार और दर्द की दवा तथा ओआरएस के घोल आदि) तथा पत्र-पत्रिकाएं मिलेंगी.
यात्रियों को नहीं करनी होगी भाग-दौड़ : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ए वन क्लास का स्टेशन छपरा जंक्शन है और रेलवे प्रशासन की ओर से इसे विश्वस्तरीय सुविधा बहाल करने की व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है, जिसमें बहुउद्देशीय (मल्टी पर्पज) स्टाल खोलना भी शामिल है. शुरुआती दौर में पांचों प्लेटफाॅर्मों पर स्टाल खुलेंगे. साथ ही तीन नये प्लेटफाॅर्म प्रस्तावित हैं, उनके बनकर तैयार हो जाने पर वहां भी स्टाल खुलेंगे. इस सुविधा के बहाल हो जाने से यात्रियों को प्लेटफाॅर्मों पर भिन्न-भिन्न सामान के लिए अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा. कहीं खान-पान के सामान मिलते हैं तो पैक्ड फूड नहीं.
कहीं बेबी फूड आदि मिल जाता है, तो आवश्यक दवाइयां नहीं मिलती हैं. ऐसे में यात्री परेशान होते हैं. परिवार और बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्री तो और परेशान होते हैं. वे कहीं जा भी नहीं पाते हैं.
छपरा जंक्शन पर नहीं है दवा की दुकान
छपरा पर दवा की दुकान नहीं है. पिछले चार साल से मेडिकल एवं जेनरल स्टोर खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन कागजी प्रक्रिया में यह उलझ कर रह गयी. इस वजह से दवा की एक टेबलेट तक नहीं मिल रही है. पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार आदि होने पर दवा के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तो दस्त आदि के समय तो यात्री और परेशान हो जाते हैं. उन्हें ओआरएस पाउडर का पैकेट तक नहीं मिल पाता. जबकि, गर्मी और भीड़ के चलते आए दिन यात्री बीमार पड़ते रहते हैं.
दो बीमार यात्रियों की हो चुकी है मौत
छपरा जंक्शन पर दवा के अभाव में दो यात्रियों की मौत इसी वर्ष हो गयी थी. अक्तूबर माह में एक यात्री की मौत दवा के अभाव में हो गयी थी. इसके पहले जून माह में भी कै-दस्त के कारण कटिहार के एक यात्री की मौत भी दवा के अभाव में हो गयी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि मल्टी पर्पज स्टाल खुल जाने से यात्रियों को इस तरह की समस्याओं से निजात मिल जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए छपरा जंक्शन पर बहुउद्देशीय (मल्टी पर्पज) स्टाल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. रेलवे मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है और शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
अशोक कुमार,रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement