पानापुर : बाइक चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर पुलिस की सिरदर्द बढ़ाने वाले अंतरप्रांतिय बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की शाम रसौली ब्रह्मस्थान के पास चोरी की एक बाइक के साथ अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में एक इसुआपुर थाने के जैथर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार सिंह है जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थानांतर्गत दुर्जनपुर गांव निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र संदीप कुमार सिंह है.
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को बाइक चोर गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले है. जिसके आधार पर इस गिरोह से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य चोरी की एक बाइक को बेचने के लिए मिथौरा आ रहे है.