दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी बाजार स्थित हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात कर ली. मिली जानकारी के अनुसार पिरारी बाजार स्थित रवींद्र सिंह के हार्डवेयर दुकान का शटर का ताला तोड़ कर पेंट का करीब एक दर्जन डिब्बा, मोटर, मोबिल तथा 48 हजार रुपये नकद सहित करीब तीन लाख रुपये की सामान की चोरी हुई है.
चोरों ने बड़े अराम से चोरी के सामान पिकअप पर लाद लेकर चले गये. जब दुकानदार सुबह में दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा देखा व शटर खोल देखे तो दुकान की हर रेक पर लगा समान नहीं था. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. तब पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच किया. वही दुकानदार रवींद्र सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.