17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी लगाने के नाम पर 49 लाख की ठगी

दिघवारा : रेलवे में ग्रुप सी व डी के पद पर भर्ती कराने को लेकर 49 लाख से अधिक ठगी किये जाने को लेकर नयागांव के हासिलपुर निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आर्यन राय द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आधार पर दिघवारा थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी […]

दिघवारा : रेलवे में ग्रुप सी व डी के पद पर भर्ती कराने को लेकर 49 लाख से अधिक ठगी किये जाने को लेकर नयागांव के हासिलपुर निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आर्यन राय द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आधार पर दिघवारा थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी , संजय कुमार साह , सौरभ, सीमा देवी, मधु गुप्ता , पुरुषोत्तम साह व नया गांव के महमूदचक निवासी दीपू साह , शिवपूजन साह, सकल साह को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नामजद अभियुक्तों द्वारा रेलवे में ग्रुप सी व डी में भर्ती कराने को लेकर बेरोजगार युवकों से संपर्क साधा गया व रुपये ऐंठ ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया तथा कुछ दिनों तक रैकेटों ने युवकों को प्रशिक्षण भी दिलवाया लेकिन जब वेतन नहीं मिला और पता किया गया तो ज्वाइनिंग लेटर ही फर्जी था.

आरोपित जालसाजों ने दिघवारा बस्तीजलाल निवासी दिलीप कुमार , सोनू कुमार व सत्येंद्र कुमार, उचकागांव थाना के बलेसरा निवासी राकेश कुमार , बलवंत कुमार व दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर कोठी निवासी राकेश कुमार एवं कुर्जी पटना निवासी सुधांशु रंजन से रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर प्रत्येक से करीब सात लाख रुपये समेत करीब 49 लाख रुपये की ठगी कर ली. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.आरोप सही पाये जाने पर बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें