Advertisement
शराब के आठ तस्कर हुए गिरफ्तार
छपरा : पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कुल आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया . मांझी से दो, डोरीगंज से तीन, मढ़ौरा से एक, गड़खा से एक तथा नयागांव से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मांझी के दो अलग-अलग […]
छपरा : पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कुल आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया . मांझी से दो, डोरीगंज से तीन, मढ़ौरा से एक, गड़खा से एक तथा नयागांव से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
मांझी के दो अलग-अलग जगहों से देशी महुआ शराब तथा अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार तस्करों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासुमगंज निवासी राजू सिंह का पुत्र आलोक राज तथा मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया गांव निवासी राम बहादुर महतो का पुत्र धर्मेंद्र महतो बताया जाता है.
थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की देर संध्या जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच उत्तरप्रदेश की ओर से टेंपो से एक युवक एप्रोच मोड़ पर उतरा. युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ा.
पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उनके पास थैले में 12 बोतल शराब मिली. उधर, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर मठिया के पास बगीचे में अवैध शराब की बिक्री हो रही है.सूचना पर पुलिस ने बगीचे में छापेमारी की. छापेमारी के बाद देशी शराब के तस्कर भागने लगे. भागने के क्रम में एक को 10 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया. वाहन चेकिंग तथा छापेमारी में सअनि लालू प्रसाद मल्लाह,विद्या नंद मिश्र के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार, दियारा क्षेत्र के बलवन टोला गांव में शनिवार की अहले सुबह पुलिस के द्वारा एक दुकान में छापेमारी कर एक ड्रम व एक ट्यूब में रखी गयी एक हजार लीटर देशी शराब के साथ मौके से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह तीन बजे की गयी थी. इस दौरान बलवन टोला स्थित एक गुमटी से ड्रम व एक ट्यूब में रखे 1000 लीटर देशी शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें बलवन टोला निवासी रवींद्र राय, राजेंद्र राय तथा रंजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement