दिघवारा : छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल जानपर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा पलटी, जिस कारण उस बस पर सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये.
Advertisement
बस पलटी, एक दर्जन यात्री हुए घायल
दिघवारा : छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल जानपर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा पलटी, जिस कारण उस बस पर सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. गनीमत रही […]
गनीमत रही कि गहरे गड्ढे में पलटने के बाद भी किसी यात्री की मौत नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घायलों की पहचान छपरा भगवान बाजार निवासी राजेश पांडेय व उनके पिता माधो पांडेय, इनई निवासी चंपा देवी, गोदना बभनगामा निवासी लालती देवी व बिट्टू पांडेय के रूप में हुई,
वहीं कई घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए दिघवारा व हाजीपुर के क्लिनिकों में भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की अंगीकृत बस जय माता दी (बीआर04एन 0141) पटना से सीवान जा रही थी. तभी बस्ती जलाल जानपर गांव के समीप ओवरटेक करने के क्रम में बस सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी,
जिससे बस पर सवार लगभग 60 यात्रियों में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति मच गयी. स्थानीय लोगों द्वारा बस का शीशा तोड़कर सभी घायल यात्रियों को बस से निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा बीडीओ राजमिति पासवान, सीओ जावेद आलम, थानाध्यक्ष सतीश कुमार व एएसआई श्रीराम ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और जिले के वरीय अधिकारियों को स्थिति सेअवगत कराया.
इसके बाद सोनपुर, नयागांव, दरियापुर व अवतार नगर थानों की पुलिस के पहुंचने के साथ ही सोनपुर एसडीपीओ पंकज शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार को कुछ निर्देश भी दिये. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर लिया है. वहीं बस का ड्राइवर व खलासी फरार हो गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस गड्ढे से बस को निकलवाने का प्रयास कर रही थी. कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं
हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement