31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी बंधवाल भैया सावन आइल…

आस्था. जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार छपरा (नगर) : सोमवार को रक्षाबंधन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रिश्ते के ऐसे अटूट बंधन को और भी मजबूत किया. भाइयों ने भी आजीवन रक्षा सूत्र का मान रखते हुए बहनों […]

आस्था. जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

छपरा (नगर) : सोमवार को रक्षाबंधन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रिश्ते के ऐसे अटूट बंधन को और भी मजबूत किया. भाइयों ने भी आजीवन रक्षा सूत्र का मान रखते हुए बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. रक्षाबंधन के लिए दिन में 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया था.
ऐसे में सुबह से ही तैयार होकर बैठी बहनों को रक्षाबंधन के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. बड़ी बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उन्हें स्नेह और आशीर्वाद दिया. वहीं छोटी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांध गिफ्ट मांगी. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना और भोजपुरी के चर्चित गीत ‘राखी बंधाल भैया सावन आइल’ इस विशेष अवसर पर हर बहनों की जुबान पर था. बहनों ने पहले भाइयों की आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया और फिर अटूट रिश्ते के बंधन को कलाई पर बांधा.
छोटे बच्चों में राखी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर दिखा उत्साह : रक्षाबंधन के दिन ली गयी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज देखने को मिला. युवाओं ने इस खास मौके पर जमकर सेल्फी ली और व्हाट्सअप और अन्य माध्यमों से अपने रिश्तेदारों को भेजा. सुबह से ही फेसबुक पर रक्षाबंधन की शुभकामना देने की होड़ लगी रही. सामाजिक संस्थाओं ने भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रक्षाबंधन को सेलिब्रेट किया. युवाओं की सामाजिक संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में वृक्ष को राखी बांध पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. वहीं लियो क्लब की युवा इकाई की महिला सदस्यों द्वारा भिखारी चौक स्थित नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों को राखी बांधकर एवं मिष्टान्न खिलाकर उनके साथ भाई-बहन के पवित्र त्योहार को अनोखे रूप से मनाया गया. बच्चे राखी बंधवाकर और मिष्टान्न खाकर काफी खुश हो गये. कार्यक्रम संयोजिका मधुमिता गुप्ता एवं अन्य महिला सदस्यों ने बताया कि लियो क्लब की तरफ से विद्यालय के बच्चों संग इस त्योहार को मना कर और उन्हें राखी बांधकर बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलायी एवं बड़ी बहन के रूप में उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. उक्त मौके पर प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, कामिनी मिश्रा, दामिनी मिश्रा, सुष्मिता श्रीवास्तव, शालिनी सिंह चौहान, पम्मी पांडेय, सुजीत सिंह राठौर, आशुतोष सिंह, रोहित प्रधान, अभिषेक श्रीवास्तव सहित नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें