21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े भाई की भाले से गोद कर हत्या

दुखद . मृतक की पत्नी ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी परसा : थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गंडक दियारा क्षेत्र के मनकी मनमौजे गांव में पुराने भूमि विवाद में छोटे भाई ने सहोदर बड़े भाई को भाला से गोद कर हत्या कर दी तथा भतीजे को भाले और गंड़ासे से वार कर बुरी तरह जख्मी […]

दुखद . मृतक की पत्नी ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी

परसा : थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गंडक दियारा क्षेत्र के मनकी मनमौजे गांव में पुराने भूमि विवाद में छोटे भाई ने सहोदर बड़े भाई को भाला से गोद कर हत्या कर दी तथा भतीजे को भाले और गंड़ासे से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के उपरांत जख्मी युवक को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक 50 वर्षीय राम चंदर सिंह बताया जाता है.
जबकि घायल युवक मृतक का 15 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राज रूप राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
मृत्यु से परिजनों में मचा कोहराम : घटना में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी शैल देवी, पुत्र मंटू सिंह, महेश कुमार पुत्रवधू फूल कुमारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद शव को देखने के लिए आस-पास के गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.
पूर्व से चल रहा थी भूमि विवाद
घर से बाहर निकलने के लिए सड़क के लिए भूमि विवाद चल रहा था.भूमि विवाद को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पंचायती की जा चुकी थी. पंचायत के माध्यम से समझौता किया जा चुका था, लेकिन छोटे भाई ने पंचायत की बातों को नजरअंदाज कर प्रतिशोध की भावना में रविवार को भला से गोद दिया.
परिजन कुछ समझते और उपचार के लिए ले जाते , इस बीच घायल राम चंदर की मौके पर ही मौत हो गयी. रविवार को मृतक के घर के समीप खेत में धान की बिचरा डालने के लिए बाप बेटा घास साफ कर रहा था, तभी अचानक छोटा भाई शत्रुघ्न सिंह, भाभो बिना देवी, भतीजा टुनटुन सिंह, संजय कुमार, उदय कुमार भाला, गंड़ासा, लाठी, डंडे लेकर खेत में पहुंच पीछे से भाई पर भला से वार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर मौत हो गया. जबकि पुत्र गुड्डू को भला और गड़ासे से वार कर घायल कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें