छपरा(सारण) : छपरा-पटना पथ पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के पास एक अनियंत्रित टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में पांच यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दुर्घटना का कारण टेंपो का परिचालन अनियंत्रित ढंग से किया जाना बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद चालक टेंपो छोड़ कर फरार हो गया. दिघवारा से छपरा आ रही एक टेंपो सिंगही गांव के पास अचानक पलट गयी.
घायलों में छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी छठ्ठू राय, डुमरी गांव मो मुश्ताफ, बसंतपुर गांव के कृष्णा राय, दिघवारा निवासी जगनारायण प्रसाद को गंभीर चोट आयी है और सात अन्य यात्रियों को हल्का जख्म था, जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया.