23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News: आवेदन देने वाली 2.57 लाख महिलाओं में से 1.39 लाख के खाते में आये 10-10 हजार

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सारण की आवेदन देने वाली 2.57 लाख महिलाओं में से 1.39 महिलाओं के खाते में 10-10 की राशि जारी की गयी.

छपरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सारण की आवेदन देने वाली 2.57 लाख महिलाओं में से 1.39 महिलाओं के खाते में 10-10 की राशि जारी की गयी. मुख्यमंत्री ने डीबीटी से यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में भेजी. कार्यक्रम के दौरान शुक्रवारको समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियां उपस्थित थी. राशि आने के बाद जब महिलाओं से बात की गई कि आखिर में इस रुपए का क्या की जियेगा. तो उनका सीधा सा जवाब था यह राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उपलब्ध कराई गयी है ऐसे में इस रुपये का उपयोग छोटे-मोटे बिजनेस के स्टार्टअप में करेंगे. यह पूछने पर की किस तरह का बिजनेस आप कर सकेंगे दस हजार में, तो उनका कहना था कि दस हजार में काम से कम स्टेशनरी का छोटा सा तो दुकान खुल सकता है. कुछ महिलाओं ने कहा कि बांस आदि से जुड़े टोकरी, कलसूप और अन्य आकर्षक घरेलू चीज बनाने का काम शुरू किया जा सकता है. इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी बेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण हो रहा था हजारों महिलाएं सीधी जुड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel