11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 पर्यवेक्षक किये गये तैनात

बिहार विधानसभा 2025 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत सारण में छह नवंबर को वोटिंग होनी है. सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा 10 ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्ति किये गये हैं.

छपरा. बिहार विधानसभा 2025 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत सारण में छह नवंबर को वोटिंग होनी है. सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा 10 ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. इसके अलावा व्यय प्रेक्षक भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं जिनका काम प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखना है. ताकि विधानसभा चुनाव का सफल एवं सुचारु संचालन निष्पक्ष रूप से कराई जा सके. चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत प्रेक्षकों से मिलकर या फोन पर शिकायत की जा सकती है.

विधानसभावार प्रेक्षक, उनके मोबाइल नंबर और मिलने का स्थल

एकमा विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस गंधम चंद्रुडु, ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या तीन में रह रहे हैं. इनका मोबाइल संख्या 8539977676 है.

मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस मनुज गोयल है. ये भी जिला अतिथि गृह, कमरा संख्या सात में रह रहे हैं और इनका मोबाइल नंबर 8540847456 है.

बनियापुर विधानसभा के लिए आईएएस स्वप्निल तेंबे है, ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या आठ में रह रहे है. इनका मोबाइल नंबर 8540827722 है.तरैया विधानसभा के लिए आइएएस वी करुणा है. ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या चार में है. इनका मोबाइल संख्या 8539917234 है.

मढ़ौरा विधानसभा के लिए आइएएस साजू वहीद प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या नौ में रह रहे हैं इनका मोबाइल संख्या 9523669381 है.

छपरा विधानसभा के लिए आइएएस शरथ बी है. ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या छह में है इनका मोबाइल संख्या 9523669274 है.

गड़खा विधानसभा के लिए आ आइएएस अमर कुशवाहा है, ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या दो है. इनका मोबाइल संख्या 8540814433 है.अमनौर विधानसभा के लिए आइएएस अरुण कुमार है. ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या एक में है. मोबाइल संख्या 8539964848 है.

परसा विधानसभा के लिए आइएएस ए. कौसिगन है. ये रेल पहिया कारखाना वेला दरियापुर अतिथि गृह में कमरा संख्या तीन मे रह रहे हैं . इनका मोबाइल 8539893234 है.सोनपुर विधानसभा के लिए आइएएस बतलांग एस सोहल्या है. ये डाकबंगला सोनपुर अतिथि गृह में रह रहे है. ये कमरा संख्या एक में है. इनका मोबाइल संख्या 9523669304 है.

पुलिस और व्यय प्रेक्षक के बारे में जानकारी

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रेक्षक के रूप में आइपीएस शरथ कविराज को नियुक्त किया गया है, ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या पांच में रह रहे हैं. उनका मोबाइल नंबर 8539946767 है.व्यय प्रेक्षक के रूप में वाघ चित्तारंजन प्रकाश है. ये जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या दस में रह रहे हैं इनका मोबाइल संख्या 8540846234 है. ये एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा विधानसभा के लिए व्यय प्रेक्षक का काम कर रहे हैं.

व्यय प्रेक्षक राजकुमार एन रेल पहिया कारखाना, वेला दरियापुर अतिथि गृह के कमरा संख्या चार में रह रहे हैं. इनका मोबाइल संख्या 8540814456 है. ये छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा व सोनपुर विधानसभा की प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel