Bihar News: बिहार के छपरा जिले में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. यह हादसा मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल से कुछ दूरी पर हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक और एक छात्रा सोनाली कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
अस्पताल ले जाते समय मासूमों की सांस टूटी
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायल बच्चों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक और बच्चे की मौत की पुष्टि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में डॉक्टरों ने की. मृतकों में 8 वर्षीय सुंदरम कुमार भी शामिल है. वर्तमान में दो बच्चे PMCH में इलाजरत हैं, जबकि एक अन्य बच्चे का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है.
जख्मी छात्रा ने सुनाया हादसे का मंजर
एक घायल छात्रा ने बताया कि वे सभी एमएम पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं, जहां रविवार को भी कक्षाएं लगती हैं. छुट्टी के बाद लगभग ढाई बजे बच्चे ऑटो से घर लौट रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की गूंज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा.
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
छपरा के जिलाधिकारी अमन समीर ने इस हादसे को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि अब तक चार बच्चों समेत चालक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं तीन से अधिक बच्चे अभी भी इलाजरत हैं. पुलिस ने ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Also Read: छह महीने पहले हुई थी शादी, लाखों का दहेज… फिर भी वैशाली में बहू की हत्या

