ePaper

छह महीने पहले हुई थी शादी, लाखों का दहेज… फिर भी वैशाली में बहू की हत्या

21 Sep, 2025 8:43 pm
विज्ञापन
Bihar News

Bihar News

Bihar News: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली. छह माह पहले शादी के बंधन में बंधी 25 वर्षीय जया सिंह की हत्या कर दी गई. ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस ने 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां महज छह महीने पहले दुल्हन बनी 25 वर्षीय जया सिंह उर्फ तन्नु की हत्या कर दी गई. जया की शादी 6 दिसंबर 2024 को राजबीर सिंह उर्फ रवि से धूमधाम से हुई थी. परिवार ने बेटी को ससम्मान विदा करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन यह रिश्ता उनकी उम्मीदों के उलट निकला.

दहेज की मांग से शुरू हुआ उत्पीड़न

मृतका के पिता जयशंकर सिंह के अनुसार, शादी में उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 10 लाख रुपये की टाटा पंच कार दी थी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष की मांगें खत्म नहीं हुईं. कुछ ही दिनों बाद जया को प्रताड़ित किया जाने लगा. वह अक्सर फोन पर अपने पिता को इस पीड़ा के बारे में बताती थी.

संदिग्ध हालात में मिली लाश

20 सितंबर 2025 को दोपहर एक बजे के करीब जब जयशंकर सिंह ने बेटी से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला. संदेह होने पर उन्होंने रिश्तेदार को जया के ससुराल भेजा. वहां से अनहोनी की खबर आई. महुआ थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जया का शव संदिग्ध हालात में मिला, जबकि घर के सभी लोग फरार थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

12 लोगों पर केस दर्ज

मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने पति राजबीर सिंह, उसके भाई मासूम, मां, रत्नेश सिंह, रमेश सिंह और दो बहनों आरती देवी व जूही देवी सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें राजबीर के तीन बहनोई, मामा सुजीत सिंह और उनकी बेटी नीतू देवी भी शामिल हैं. सभी आरोपी वैशाली जिले के सिंघाड़ा मुकुन्दपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं.

पुलिस की तलाश जारी

घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. महुआ थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. यह मामला जिले में दहेज हत्या पर रोकथाम को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रहा है.

Also Read: पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें