कल्याणपुर : निर्माणाधीन सिक्स लेन होकर शुक्रवार को खेत देखने जा रहे बाइक सवार युवक को शिवनंदपुर सिमाना के निकट पानी लोड टैंकर ने कुचल दिया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी रमेश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र आशु कुमार के रुप में बतायी गयी है. वहीं घायल की पहचान मृतक के फुफेरा भाई बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव निवासी संजय शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने टैंकर को बीच सड़क पर लगा कर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को वासुदेवपुर कुशवाहा चौक के समीप जाम कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा, मौके पर पहुंचे डीएसपी
सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों से बात कर जाम समाप्त कराने की जद्दोजहद में जुटे रहे. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा व निर्माण कंपनी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़े थे. घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि शुक्रवार की दोपहर आशु अपने फुफेरे भाई के साथ खेत देखने के लिए बाइक से जा रहा था. इसी दौरान घटना स्थल के निकट ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. काफी देर तक दोनों युवक घटनास्थल पर पड़े रहे. चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. वहीं हाइवे निर्माण कम्पनी के कर्मी भी अन्य सामान छोड़ कर फरार हो गये.
निर्माणाधीन सिक्स लेन से बाइक से जा रहा था खेत देखने
पीड़ित के परिजनों का बताना है कि घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गये. जहां डाक्टर ने आशु को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल का इलाज समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में जारी है. इधर, मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित लोगों ने नवनिर्मित एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में चल रहे हाइवा ट्रक को बीच सड़क पर लगा दिया. आक्रोश प्रकट करने लगे. सदर अस्पताल से शव को एंबुलेंस से लेकर पहुंचे. सड़क पर शव रख कर कंपनी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा लोगों को समझने की कोशिश की. सदर डीएसपी 2 विजय महतो, सीओ शशि रंजन ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है