सरायरंजन . मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी-पटोरी सड़क पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को ठोकर मार दिया. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल की पहचान बेगूसराय के नावकोठी निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कियुवक बाइक से पटना से घर बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

