Samastipur News:मोरवा : बगैर शिलान्यास के संवेदक द्वारा कार्य शुरू करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी योजनाओं का विधिवत शिलान्यास जरूरी है. संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में ही योजनाओं का शिलान्यास होना चाहिए. ऐसा न करने वाले तकनीकी अधिकारी और संवेदक के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत की जायेगी. यह बातें कही विधायक रणविजय साहू ने. वे बुधवार को सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चारहदिवारी और भवन निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे. विधायक ने कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण हो जाने से बच्चों को काफी फायदा होगा क्योंकि दशकों से यह विद्यालय उपेक्षा का शिकार बना था. बताते चलें कि बगैर शिलान्यास के ही इस विद्यालय का निर्माण कार्य जोर-जोर से किया जा रहा था. स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्य को रोका गया फिर विधायक से शिलान्यास की तिथि तय की गई थी. इस मौके पर लोगों के द्वारा विधायक से क्षेत्र की कई समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव, मुखिया सुनील कुमार राय, उप मुखिया मनीष कुमार, दिनेश यादव, रत्नेश कुमार, बबलू यादव, विनोद राम, योगेंद्र राय, सुदर्शन पटेल, रवि कुमार, अजीत कुमार, लखन यादव, राज कुमार प्रसाद, संवेदक गिरधारी कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है