समस्तीपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंडल के ललित कला केंद्र में महिला कर्मियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन विनिता श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि पूमरे की पीसीसीएम इंदु रानी दुबे एवं सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने किया. मुख्य अतिथि श्रीमती दुबे ने कहा कि रेलवे आज विकास के पथ पर आरूढ़ है. इसमें महिला रेल कर्मचारियों की भूमिका रही है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं में अपनी सफलता का मुकाम जड़ा है. जिससे रेलवे भी अछूता नहीं है. आज के समय में महिलाओं को अपनी बातों को रखने की जरूरत है. समस्तीपुर मिथिलांचल में भी घूंघट में भी महिलाओं ने हमेशा अपनी महत्ता दिखाई है. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सम्मानित कर्मियों के योगदान की सराहना की. कहा कि आज का ऐसा दौर है कि महिलाएं खुद के आत्म बल से आगे बढ़ायें. इस दौरान सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि मंडल में महिलाकर्मी हमेशा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम से महिला मंडल ने समा बांध दिया. इस दौरान रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है