Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने मायके में शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ गायब हो गई. इस संबंध में महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से अपने स्तर से खोजबीन करने की गुहार लगाई है. बताया गया है कि महिला शनिवार को दिन के करीब दो बजे गांव स्थित चौक पर अपने पुत्र को लेकर सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन अपने स्तर से खोजबीन करने लगे. इस दौरान परिजनों को अज्ञात मोबाइल नंबर की जानकारी मिली जिस पर महिला अक्सर बात करती थी. महिला के पति ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि मोबाइलधारक ने ही गलत नीयत से बहला फुसलाकर कर उनके पत्नी को गायब कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

