Samastipur News:विभूतिपुर : बिहार में पढ़ाई व रोजगार की जो बात करेगा वही यहां राज करेगा. ये बातें जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को प्रखंड के रेलवे मैदान सिंघियाघाट में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री किशोर उद्घोषणा यात्रा के दौरान आयोजित इस सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के द्वारा केंद्र से लेकर आधे दर्जन प्रदेश में सरकार बनाने में मदद किया. नेता, मंत्री व मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब वे बिहार बनाने निकले हैं. बिहारियों के जीवन में सुधार उनके बच्चों की पढ़ाई व रोजगार की गारंटी लेकर किया जा सकता है. पीएम मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि जिसने मंदिर के नाम पर व मुफ्त में अनाज देने की बात पर वोट लिया उसने अयोध्या में मंदिर बना अपना-अपना वादा तो पूरा किया लोगों को फ्री में चार किलो अनाज भी मिल रहा है. लेकिन बिहार को क्या मिला. बिहार में दो ही पार्टी है राजद और भाजपा. एक जाति के नाम पर तो दूसरा धर्म के नाम पर वोट लेती है. एक परिवार को मजबूत करता है तो दूसरा गुजरात को. बिहार के लोगों को विकल्प के रूप में एक करोड़ लोगों की सहमति के साथ जनसुराज मिला है, जिसका सपना ही जनता का सुंदर राज स्थापित करना है. सभा की अध्यक्षता अभिषेक अनल ने की. संचालन पार्टी के युवा अध्यक्ष मुखिया प्रभात प्रसून ने की. सभा को पार्टी महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, डिप्टी मेयर रामबालक पासवान, निरंजन कुमार मुकेश, डॉ शम्भू सिंह, राजीव कुमार पांडे, इंदु गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है