Samastipur News:पूसा : प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के साकेतपुरी धाम मंदिर परिसर मुरा टोल भुस्कौल में राम कथावाचक राहुल द्विवेदी महाराज ने कहा कि जीवों को हृदय में राम नाम बंद कर लेने पर आनंद ही आनंद रहता है. राम जन्मोत्सव का महत्व पर विस्तार से कथा के दौरान महाराज ने कहा कि बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह भगवान राम के जन्म का उत्सव है जो हमें मर्यादा, धर्म, न्याय और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है. जिससे सकारात्मक ऊर्जा आती है. आध्यात्मिक उन्नति होती है. यह कलियुग में भक्तों के कष्ट दूर करने और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी है. अध्यक्ष हनुमान महाराज, डॉ विजयकांत राय, डॉ ध्रुव राय, भाजपा नेता कृष्ण कुमार मेघू, प्रह्लाद राय, संजीव कुमार राय, विशाल, ललन, यशवंत पांडेय, आयुष, राजीव ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

