समस्तीपुर (मोहनपुर). अंचल क्षेत्र के डुमरी उत्तरी पंचायत में सोमवार को गेहूं की फसल लगी खेतों में आग लगने से लाखों रुपये की गेहूं फसल जल कर राख हो गयी. इसमें एक दर्जन से अधिक किसानों का फसल जल गया. जिससे उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या आ गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशामक दल के कर्मी और ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य खेतों में लगी फसल को बचाया जा सका. महावीर सिंह, विजय कुंवर, इन्द्रेश कुंवर, दीनू सिंह, जितेन्द्र कुंवर, उपेन्द्र राय, इन्द्रजीत राय, अभिमन्यु कुमार, राजेश्वर प्रसाद राय, टुल्ली कुमार सहित अन्य किसान के गेहूं का फसल जल कर राख में तब्दील हो गया. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं चल पाया है. आग इतना भयावह थी कि अगर ग्रामीण तत्पर नहीं होते तो आसपास के कई गांव भी चपेट में आ जाते. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन आग लगने का कारणों का सही जानकारी नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर एएसआई ब्रजकिशोर सिंह, हरिवंश नारायण सिंह मौजूद थे. अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट समर्पित करने के बाद सरकारी प्रावधान के मुताबिक अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सौ बिगहा में लगी गेहूं की फसल जल कर खाक
गेहूं की फसल लगी खेतों में आग लगने से लाखों रुपये की गेहूं फसल जल कर राख हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement