Samastipur News:समस्तीपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में सुरक्षित शनिवार का आयोजन फोकल शिक्षिका नीतू राय के नेतृत्व में किया गया. निर्धारित विषय के अनुसार विद्यालय के बाल प्रेरकों ने हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों को रोल प्ले के माध्यम से बताया. साफ-सफाई के अभाव में बीमारियां जन्म लेती है. बिना हाथ धोए खाना खाने से कीटाणु हमारे पेट में जाकर बीमारियों को जन्म देते हैं. विषय पर चर्चा करते हुए शिक्षिका शर्मा सुषमा सुरेंद्र ने बताया कि शौच के बाद एवं भोजन से पहले उचित तरीके से हाथ धुलाई अनिवार्य है. प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने ओडीएफ पर चर्चा करते हुए कहा कि खुले में शौच हमारे व समाज के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है. ऐसा करना बीमारी को दावत देने के समान है. बच्चों से बातचीत के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि गांव के लगभग दर्जन भर घरों में आज भी शौचालय नहीं है. विद्यालय के शिक्षकों ने निर्णय लिया कि इस समस्या के निदान के लिए विद्यालय की ओर से संबंधित वार्ड पार्षद से मिलकर अनुरोध किया जायेगा. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिव शंभू कुमार ने भी इस के लिए गंभीरता से पहल करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

