समस्तीपुर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर ने युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. अध्यक्षता विभाग संयोजक कुंदन यादव ने की. छात्रा प्रमुख शालू कुमारी ने मतदान के महत्व को बताते हुए सभी छात्राओं और छात्रों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया. प्रदेश सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र प्रथम के भाव को लेकर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. मतदाता सम्मेलन के माध्यम से युवाओं से आग्रह है कि सोचे-समझे एवं कैसा बिहार चाहिए इसके लिए मतदान करें. सुंदर बिहार के संकल्प के लिए मतदान करें. प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. स्मिता झा ने नोटा का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि नोटा का प्रयोग मतलब अपना मत बर्बाद करना है. सह विभाग संघ चालक विश्वनाथ राम ने कहा कि परिषद हमेशा से राष्ट्र को जब-जब जरूरत पड़ी है तब तक छात्र युवाओं को राष्ट्र के कार्य में जोड़ने का काम किया है. आज लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद के ऊपर है. मुख्य वक्ता एवं इस युवा मतदाता सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि हम सभी को यह सोचना है कि हमको मतदान क्यों और किसके लिए करना है. हम सभी को इस युवा मतदाता सम्मेलन में यह संकल्प लेकर जाना है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करेंगे. लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. मंच संचालन जिला संयोजक केशव माधव एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक कुंदन यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

