8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हंगामा के बीच उर्वरक के बढ़ते दाम को लेकर उठायी गयी आवाज

प्रखंड का ई किसान भवन लूट खसोट का अड्डा बनकर रह गया है. कुछ चुनिंदा किसानों को ही हर साल हर फसल में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है.

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड का ई किसान भवन लूट खसोट का अड्डा बनकर रह गया है. कुछ चुनिंदा किसानों को ही हर साल हर फसल में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. 4 सालों से अधिकारी के नहीं रहने के कारण यहां की व्यवस्था वह पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है. प्रभारी अधिकारी के दर्शन किसानों को नहीं होते. जिससे कि कर्मियों एवं किसान सलाहकारों की मनमानी खुलकर सामने आने के बाद लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि किसान भवन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों के बदले बिचौलियों को मिलता है. बीज वितरण में व्यापक धांधली के कारण किसानों ने कई बार हंगामा किया. किसानों को नहीं मालूम हो पता कि आखिर सरकार के द्वारा क्या सब स्कीम किसानों के लिए चलायी जा रही है. किसान सलाहकारों के द्वारा अब पंचायत में न तो चौपाल आयोजित किये जाते हैं और न ही सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसी तरह की शिविर ही आयोजित किया जाता है. कृषि महोत्सव के नाम पर खानापूरी कर अधिकारी पाला झाड़ रहे हैं. लगातार व्यवस्था से क्षुब्ध होकर स्थानीय जनप्रतिनिधि बार-बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से कर रहे हैं. लेकिन पूरी व्यवस्था चौपट होने की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों उर्वरक की कीमत आसमान छू रही है. बताया जाता है कि कृषि अधिकारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित दुकानदारों की जांच नहीं की जाती है. जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ रही है. शुक्रवार को किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक के नाम पर खानापूरी की गई. हंगामा की भेंट चढ़े इस बैठक में खुदरा विक्रेता का कहना था कि होलसेलर के द्वारा ही मनमाने कीमत पर खाद की आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण बढ़ी कीमत पर खाद बेचना उनकी मजबूरी है. इधर, किसान की समस्या को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद किया लेकिन अधिकारी के द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. किसानों का कहना था कि लगातार बीज वितरण में धांधली हो रही है. डीलर के बदले उसके गुर्गे बीज वितरण करते हैं. जिसका लाभ किसानों को नहीं मिलता. वहीं बड़े पैमाने पर बिचौलियों के द्वारा उसे उठाकर खुले बाजार में बेचा जाता है. अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव ने की. इस मौके पर लोगों के द्वारा व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. अन्यथा की सूरत में इसकी शिकायत करने की भी चर्चा लोगों के द्वारा की गई. मौके पर काफी कम संख्या में लोग थे. लोगों का कहना था कि किसी भी तरह की जानकारी प्रखंड के लोगों को नहीं मिल पाती. जिसके कारण लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. कृषि पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि उन्हें दो प्रखंड की जिम्मेवारी मिली है. इस कारण काम में परेशानी हो रही है. वैसे किसान सलाहकार और किसी समन्वयक से मदद ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel