15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: जख्मी की मौत से बिफरे ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर गांव के समीप दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई.

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर गांव के समीप दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड 11 चांदचौर रामनगर निवासी सीताराम पासवान के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ चंदू बताया गया है. बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने चांदचौर हनुमान मंदिर के समीप शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व अज्ञात वाहन पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे. जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा. जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बताया गया है कि मृतक किसी काम से एनएच 28 की ओर गया था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया व मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया. उधर, मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रणवीर कुमार चौरसिया ने भी निजी कोष से छह हजार एक सौ रुपए व चपता निवासी दीपक यादव ने पन्द्रह सौ रुपए मृतक के परिजन को दिया. जाम की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसआई अजीत कुमार, एएसआई लक्ष्मण सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel