16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के विचार नवाचारी शिक्षा को मजबूत करने में उपयोगी

संकुल संसाधन केंद्र जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी बाजार में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के अधीन नौ प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चयनित शिक्षकों द्वारा टीएलएम आयोजन हुआ.

शाहपुर पटोरी : संकुल संसाधन केंद्र जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी बाजार में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के अधीन नौ प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चयनित शिक्षकों द्वारा टीएलएम आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल संचालक मंजू चौधरी ने कहा कि उपस्थिति शिक्षकों के विचार नवाचारों के शिक्षा को मजबूत करने में बहुत उपयोगी है. मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने कहा कि नित नये प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे हैं. उसे अमलीजामा पहनाने में शिक्षक ही सजग प्रहरी हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने मन: स्थिति में बदलाव करने की आवश्यकता है. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार जायसवाल ने उपस्थित शिक्षकों से अपनी सोच को विद्यार्थियों के बीच उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोग करने को कहा गया. संकुल समन्वयक विष्णु देव राय ने सभी शिक्षकों से कहा कि अपनी सोच को विस्तार करें. सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नित्य नये प्रयोग को करते रहें और एक जीवंत विचार को छात्रों तक पहुंचाएं. छात्र-छात्राएं ही देश के भविष्य हैं. शिक्षक ही उनको संवारने वाले हैं इसलिए शिक्षकों को नित्य नए प्रयोग के साथ बच्चों को शिक्षा देती रहनी चाहिए. मौके पर दीपक कुमार, विकल्प कुमार, अजय कुमार ,अनिरुद्ध कुमार, नवल कुमार नवीन, अरुण कुमार पंडित, पप्पू कुमार, वीरेंद्र दास, मनोज कुमार, महेश दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel