13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Love affair: विभूतिपुर: मकान बनाने के लिए रखे 5 लाख और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां, पति ने जताई अनहोनी की आशंका

समस्तीपुर के विभूतिपुर में दो बच्चों की मां अपने कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ मकान निर्माण के लिए जमीन बेचकर रखे गए 5 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात भी ले गई है. पीड़ित पति ने गांव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने और अनहोनी की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Love affair: विभूतिपुर (समस्तीपुर). बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक दो बच्चों की मां अपने कथित प्रेमी के साथ घर में रखे लाखों रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई है. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पैसे और गहने लेकर प्रेमी संग महिला के फरार होने के बाद परिवार पर आर्थिक बोझ का पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है. इस आर्थिक बोझ से परिवार को निकलना आसान नही होगा.

मकान निर्माण के लिए बेची थी जमीन

पीड़ित पति द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, उसने हाल ही में अपने हिस्से की दो कट्ठा जमीन बेची थी. जमीन की बिक्री से मिले 5 लाख रुपये घर में रखे थे, जिससे मकान का निर्माण होना था. इस राशि में पति के साथ-साथ उसके तीन अन्य भाइयों का भी हिस्सा शामिल था. पत्नी न केवल नकदी, बल्कि घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई है.

गांव के ही युवक पर आरोप

महिला के पति ने गांव के ही एक युवक, आर्यन कुमार उर्फ विक्की को इस मामले में मुख्य आरोपित बनाया है. पति का आरोप है कि विक्की ने उसकी पत्नी को धन के लालच में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे डर है कि आरोपित उसकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है.

पुलिस कर रही है तलाश

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि: “पति द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवक और महिला की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. “इस घटना ने एक तरफ जहाँ परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है, वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया हटने पर गांव के लोग भी स्तब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel