Samastipur News:हसनपुर : केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी जिपा सुजीत कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे. जहां समाजसेवी कुंदन सिंह व अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. श्री चौधरी औरा में होने वाले महायज्ञ के प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान जिपा सुजीत सिंह के आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सुनीता सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, वैभव रंजन, नीरज सिंह, बैद्यनाथ झा, सिकंदर आलम, अशोक निषाद, मुकेश यादव, संदीप पाटिल, सुजीत मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

