Samastipur News:मोहनपुर : थाना क्षेत्र के मोहनपुर धर्मशाला के पास मंगलवार को दो छात्रा बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गई. इस घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया किन्तु स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल भेज दिया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक विशाल कुमार तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पैदल कॉलेज जा रही कुमकुम कुमारी और सुंदर कुमारी को जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अमित कुमार ने बताया कि तीनों की स्थिति गंभीर थी. उसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

