11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:चिन्हित किए गए दो सौ अपराधी, होगी सख्त कार्रवाई

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है.

Samastipur News:समस्तीपुर:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है. शासन के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों की सूची तैयार कर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. ताकी, चुनाव प्रक्रिया में कुख्यात बदमाश कोई प्रभाव न डाल पाए. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में अबतक जिले में 200 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को सूचीबद्ध किया गया है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में अशांति और विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं. उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. अगर आवश्यकता हुई तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सूचीबद्ध अपराधियों में अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

– आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई शुरु

इसके अलावे भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर और पेशेवर अपराधी जो जमानत पर जेल से बाहर हैं. उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावे जो पहले से गुंडा एक्ट में निरुद्ध है, उसे जिला बदर किया जा जाएगा. शेष के विरुद्ध मजबूत पैरवी कर पुलिस इन्हें बदर कराएगी. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है, जो शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे लोगों का अपराधिक रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है.

अवैध संपत्ति जब्ती के 35 अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव

जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और माफियाओं के अपराध से अर्जित संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया जाएगा. इसके लिए शासन के निर्देश पर पुलिस अपराधियों और माफियाओं को सूचीबद्ध कर रही है. सूत्रों की मानें तो जिले में अबतक थानावार 35 अपराधियों को सूचीबद्ध कर पुलिस मुख्यालय में संपत्ति जब्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. कोर्ट से रिपोर्ट के आधार पर अनुमति मिलने के बाद नए आपराधिक कानूनों के तहत संपत्ति जब्त की जाएगी. जानकारी के अनुसार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करेगी. पुलिस को धारा 107 के तहत कार्यवाही से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा.

– पुलिस ने तैयार की सूची, शुरु हुई सबकी निगरानी

इसके अलावे कोर्ट में संपत्ति जब्ती से पूर्व यह जानना होगा कि संबंधित संपत्ति अपराधी की आय से किस प्रकार जुड़ी हुई है. इसके लिए अनुसंधानकर्ता अपराधी के आय के स्त्रोत, आयकर रिटर्न, खरीद की गयी संपत्ति के भुगतान का परीक्षण करेंगे. इसके साथ ही यदि अपराधी ने यदि किसी परिचित व्यक्ति या रिश्तेदार के नाम से संपत्ति खरीदी है तो संबंधित व्यक्ति के आय के स्त्रोत भी जुटाने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel