Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के वार्ड चार में शुक्रवार शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव के ही कुछ घरों में आग दी. देखते ही देखते आग ने की लपटें चारों तरफ फैल गयी. इसमें करीब आधा दर्जन झोपड़ी के घर जलकर राख हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग पर आग पर काबू किया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव के दो व्यक्ति के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शुक्रवार शाम दोनों गुट आमने-सामने हो गये. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर तत्काल दोनों पक्ष को शांत कराया.
– अगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी के घर जलकर राख
शाम के वक्त अज्ञात किसी व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों में आग लगा दी. घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर घरों में आग लगाने की शिकायत की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को स्थानीय सीओ व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्नि पीड़ित के द्वारा घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. दो व्यक्तिों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अगलगी की घटना में अग्निपीड़ित परिवारों में विशनपुर गांव के वार्ड 4 निवासी भरत ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, अकलू ठाकुर, नकुल ठाकुर, मनीष ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, भीम ठाकुर, राम नारायण ठाकुर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

