Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय की दो छात्राओं ने सिमुलतला विद्यालय के लिए आयोजित प्रथम परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. संस्थान के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि बिरौली के धीरज शर्मा की बेटी न्यूसा व सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर निवासी सजीवन राम की बेटी स्नेहा पल्लवी ने सिमुलतला विद्यालय की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि पर पंकज कुमार चौधरी, रामलगन सहनी, संदीप कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार आर्य, मुखिया रिंकू देवी, धर्मेंद्र कुमार, राजू पटेल, मनीष कुमार, विश्वजीत कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश गोप आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

