समस्तीपुर : शहर के सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर के 16 वें स्थापना दिवस पर रविवार से दो दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ कैंप शुरू हुआ. कैंप का उद्घाटन शहर के जाने माने डॉ राजेंद्र कृष्ण, डॉ भारती कुमारी, सीरम की डायरेक्टर अनुराधा कुमारी, चेयरमैन रौशन कुमार, प्राचार्य डॉ कपिलेश्वर ठाकुर, कमलेश राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस मौके पर डॉ आर. कृष्ण ने कहा कि व्यस्त जिंदगी में लोग रुटीन चेकअप को भूल जाते हैं. जब लोग गंभीर होते हैं तो तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं. जिसके बाद उनका जांच होता है. उन्हें जानकारी मिलती है कि वह कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है. लेकिन लोग अगर नियमित अपना चेकअप कराते रहें तो समय रहते बीमारी को टाला जा सकता है. जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों की टीम ने उचित परामर्श दिये. सीरम के चेयरमैन रौशन कुमार ने बताया कि इस कैंप में 31 प्रकार का ब्लड जांच के साथ ही पेट का अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा है. मौके पर श्रवण कुमार झा, रमण कुमार झा, लैब सुपरिटेंडेंट संतोष कुमार सुमन, गोविंद झा, सोनू कुमार, आयुष कश्यप, संजय कुमार, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार, राहुल कुमार, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे. सीरम के चेयरमैन रौशन कुमार ने बताया कि इस कैंप में 31 प्रकार का ब्लड जांच के साथ ही पेट का अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा है. मौके पर श्रवण कुमार झा, रमण कुमार झा, लैब सुपरिटेंडेंट संतोष कुमार सुमन, गोविंद झा, सोनू कुमार, आयुष कश्यप,संजय कुमार, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार, राहुल कुमार, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है