Samastipur News:समस्तीपुर : बारह पत्थर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में नेशनल ई-गवर्नेस प्लान कृषि (कृषोन्नति योजना) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आये सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, राजस्व कर्मचारी एवं किसान सलाहकार ने भाग लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. सुमित सौरभ, उप निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सुरेन्द्र कुमार भारती, उप परियोजना निदेशक आत्मा, गंगेश कुमार चौधरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा सुमित कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. तारिक असलम, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, समस्तीपुर, संतोष कुमार, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण राजीव कुमार रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कृषोन्नति योजना भारत सरकार की एक छाता योजना है. जिसे 2016-17 में शुरू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का वैज्ञानिक और समग्र विकास करके किसानों की आय बढ़ाना है, जिसके तहत कई मौजूदा योजनाओं को एक साथ लाया गया है ताकि उत्पादन, उत्पादकता और बेहतर रिटर्न सुनिश्चित किया जा सके. इसमें कृषि यंत्रीकरण, मृदा स्वास्थ्य, सूक्ष्म सिंचाई, और फसल बीमा जैसी कई उप-योजनाएं शामिल हैं, जो किसानों को सब्सिडी और तकनीकी सहायता प्रदान करती है.कार्यक्रम का संचालन मारूत नंदन शुक्ला, एटीएम ताजपुर के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

