Samastipur News: बिथान : प्रखंड के पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय संकुल संसाधन केंद्र पर मशाल खेल प्रतियोगिता हुई. इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद और क्रिकेट बॉल थ्रो जैसे विभिन्न खेल शामिल थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें चयनित होने के बाद खिलाड़ी बीआरसी स्तर, फिर जिला स्तर व इसके बाद राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल हाेने का मौका मिलेगा. संकुल समन्वयक सिकंदर बिहारी ने बताया कि संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव, शिक्षिक रामप्रकाश सिंह, मिथुन कुमार, कार्तिक कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है