Samastipur News: समस्तीपुर: उजियापुर थाना क्षेत्र बदौलिया पंचायत के मालती गांव में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने बुधवार शाम जहर खा लिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम उसे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया. देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान मालती गांव के ही सुनील कुमार पटेल के पत्नी 33 वर्षीय रीता देवी की रुप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुटी है. गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मृतका के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रीता को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रीता को किया जा रहा था ब्लैक, पड़ोस के एक युवक पर आरोप
उजियापुर थाना क्षेत्र के बदौलिया पंचायत के मालती गांव के निवासी 33 वर्षीय रीता देवीअपने पति और बच्चों के साथ मायके में रहती थी. वर्ष 2005 में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार पटेल से उसकी शादी हुई थी. वर्ष 2008 में रीता अपने पति के साथ मायके आ गयी. रीता के पति घर जमाई हैं. वह अपने ससुराल में ही कारपेंटर का काम करते हैं. उसके तीन पुत्री और एक पुत्र है. मृतका के पति सुनील कुमार पटेल ने बताया कि पिछले कई माह से मालती गांव में पड़ोस का रहने वाला एक युवक रीता को अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. वह बार बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था और जबरन रीता को मोबाइल पर उसके साथ बातचीत करने का दबाब बना रहा था. बुधवार शाम इसी बात को लेकर पड़ोसी युवक और रीता के बीच विवाद बढ गया. जिसके बाद आरोपित के परिजन उसके घर आए और रीता को गाली गलौज व मारपीट किया. आवेश में रीता ने जहर खा लिया और उसने स्वयं पुलिस के डायल 112 पर इसकी सूचना दी. उस वक्त रीता के पति कार्यस्थल पर कारपेंटर का काम पर थे. स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत अपने घर आए. देखा कि पुलिस के डायल 112 की टीम उनके घर पर को है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से आनन फानन में पत्नी को गंभीर हालत में लेकर सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष संजय सिंह बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है