10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वृक्षों में रेशम का धागा बांध ग्रामीणों ने लिया रक्षा का संकल्प

शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर बरगद के पेड़ में रेशम की धागा बांध कर वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया.

Samastipur News:उजियारपुर : राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव वरुण साह, महेश कुमार, रामलाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर बरगद के पेड़ में रेशम की धागा बांध कर वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि वृक्षों के बिना मानव व पशु-पक्षियों का जीवन पर खतरा उत्पन्न हो जायेगा. उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. पेड़ों से फल, फूल व शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है. दलसिंहसराय : शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. नगर परिषद क्षेत्र सहित लोकनाथपुर, रामपुर जलालपुर, अजनोल, बसढिया, मेन बाजार, बम्बईया, केवटा, नगरगामा, पांड़ सहित सभी गांवों में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधने के इंतजार में व्रत रखा. राखी बांध व तिलक करने के बाद ही व्रत खोला. त्योहार को मनाने के लिए कहीं बहनें अपनी ससुराल से भाई के घर पहुंची तो कहीं भाई कई किलोमीटर लंबा सफर कर बहन के ससुराल पहुंचे. इसके लिए रेलवे स्टेशनों के साथ बस, ऑटो-टोटो में सुबह से बहनों की भीड़ देखने को मिली. दूसरी ओर सड़कों पर यातायात की अव्यवस्था और जाम ने गंतव्य की ओर जा रहे भाई व बहनों को बेहाल कर दिया. सुबह के निकले महिलाएं और बच्चे को भाइयों के घर पहुंचने में जाम के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोनैला स्थित उपकारा में भी कई बहनें भाई को राखी बांधने के लिए पहुंची. वही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र में भी रक्षाबंधन मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel